प्रयागराज। जर्जर विद्युत पोल और क्षतिग्रस्त लाइनों की चपेट में आने से कई घटना होने के बावजूद विद्युत विभाग लापरवाह बना है। इब्राहिमपुर से सोनबरसा जाने वाले मुख्य मार्ग पर टूटा विद्युत पोल मौत को दावत दे रहा है। वही विधुत पोल के नीचे लगे नल में पेय जल के लिए लोगो की लंबी कतार लगती है नहाने और कपड़े की धुलाई के लिए महिओ की होड़ लगी रहती है। मौत बनकर सर पर लटकता विधुत पोल कभी भी लोगो को अपना निवाला बना सकता है। सब कुछ जानते हुए भी स्थानीय विधुत महकमा अनजान बना है।
विभाग सुविधाओं के नाम पर लाखों रुपए खर्च करने का दावा जरूर करता है लेकिन इसकी जमीनी हकीकत दावों को खोखला साबित कर रही है। पूर्व सभासद आशीष त्रिपाठी लाले ने उच्चाधिकारियों से समस्या के समाधान की मांग किया है।