कोरोना के तेजी से फैलने वाले वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। इसी तरह अब सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने सोमवार को संसद में कहा कि डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रोन की लहर कई गुना बड़ी हो सकती है। स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हर दो से तीन दिनों में ओमिक्रोन के मामले दोगुने होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि काफी तेजी से फैलने वाले ओमिक्रोन की लहर सिंगापुर में कई गुना बड़ी होने की उम्मीद जताई जा रही है।स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि अगर डेल्टा के एक दिन में लगभग 3 हजार मामले सामने आते है तो ओमिक्रोन के लगभग एक दिन में 10 से 15 हजार मामले या इससे अधिक भी सामने आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक बार जब ओमिक्रोन के मामले बढ़ने लगते है तो हम एक दिन में ओमिक्रोन के 3 हजार मामले सामने आने का अंदाजा लगा सकते हैं। ओंग ने विश्व स्तर पर ओमिक्रोन को लेकर किए गए अध्ययन का सहारा लेते हुए बताया कि डेल्टा के मुकाबले में ओमिक्रोन संक्रमितों को कम गंभीर बीमारियां हो रही हैं। साथ ही ओमिक्रोन संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती या आपातकालीन देखभाल की जरूरत नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि सिंगापुर में अब तक ओमिक्रोन के कुल 4 हजार 322 मामले सामने आए हैं। इसमें 308 वरिष्ठ नागरिक और 60 साल से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं। इसके साथ ही 8 लोगों को आक्सीजन सप्लीमेंट की जरूरत थी और कुछ दिनों बाद सभी को आक्सीजन सप्लीमेंट से हटा दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक किसी भी ओमिक्रोन संक्रमित को आईसीयू देखभाल की आवश्यकता नहीं हुई है।
Related posts
-
पैसा और हथियार दोनों गंवाया, पहलगाम के जरिए पाकिस्तान ने कैसे मार ली पैर पर कुल्हाड़ी
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया भारत के साथ... -
पहलगाम हमले पर समर्थन के लिए पीएम मोदी ने ट्रंप को दिया धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए... -
पोप फ्रांसिस के निधन पर हमास ने चौंकाया, जारी किया बयान
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक नेता पोप फ्रांसि का 21 अप्रैल को 88 वर्ष की आयु...