यागराज 29 नवम्बर,2019।के0पी0 ग्राउंड प्रयागराज परिसर में साहू एकता मंच के पदाधिकारियों की बैठक हुई। आगामी 1 दिसंबर रविवार को केपी ग्राउंड प्रयागराज में होने वाले सर्व समाज के 11वें निशुल्क सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी व सफलता पर चर्चा की गई।
साहू एकता मंच की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू ने बताया कि वर यात्रा 1 दिसंबर को 11 बजे सी ए वी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस से प्रस्थान करेगी।साहू एकता मंच द्वारा सर्व समाज के 11वें निशुल्क सामूहिक विवाह समारोह का उद्देश्य शादी विवाह में होने वाली फिजूल खर्ची को रोकना तथा दहेज रूपी दानव से कन्या पक्ष की रक्षा करना है। इस बार 51 जोड़ों की शादी का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक 31 जोड़ों की शादी तय हो चुकी है। मंच की तरफ से वर और कन्या पक्ष को उनके निवास से कार्यक्रम स्थल तक आने जाने के लिए बस,प्रत्येक जोड़ों के लिए फोटोग्राफी,प्रत्येक दूल्हे के लिए सजी घोड़ी,प्रत्येक बारात के लिए बैंड बाजा,प्रत्येक दंपतियों को पर्याप्त उपहार सामग्री,अतिथियों का भोजन तथा सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पंजीकरण निशुल्क रहेगा ।सामूहिक विवाह का आयोजन पूरी तरह निशुल्क होगा।उन्होंने साहू समाज के साथ-साथ सर्व समाज के लोगों से अधिक संख्या में सामूहिक विवाह में शामिल होकर वर वधु को आशीर्वाद देने की अपील की।
बैठक में महासचिव शंकर लाल साहू,राम लोचन साहू,मक्खन लाल साहू, मंत्री गिरिजा शंकर साहू,अजय कुमार साहू,नरेंद्र कुमार साहू, मदन लाल साह,प्रेम चन्द्र साहू अन्ना, आलोक साहू,कमलेश साहू,दुर्गा प्रसाद गुप्ता,शिव कुमार साहू,राकेश साहू , कमलेश साहू ,,छेदी लाल साहू आदि रहे।