सासद प्रयागराज ने वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद बाबू झा को किया सम्मानित

शंकरगढ (चंद्र मणिमिश्र)
जल संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए सांसद प्रयागराज रीता बहुगुणा जोशी ने अमृत सरोवर के लोकार्पण समारोह के  दौरान  उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सीमा क्षेत्र के जाने-माने कवि और पत्रकार प्रमोद बाबू झा को अंग वस्त्र और सम्मान पत्र से सम्मानित किया यह आयोजन शंकरगढ के जूही हनुमान मन्दिर  मे हुआ,इस मौके पर उन्होंने कहा  कि प्रमोद बाबू  कुशल मंच संचालक है पत्रकारिता के साथ-साथ इनकी स्वरचित रचनाएं जन जागरण के लिहाज से महत्वपूर्ण है उन्होंने श्री झा को अपनी शुभ कामना दी इस मौके पर सम्मानित होने पर शंकरगढ़ प्रधान संघ के महासचिव दिनेश कुमार मिश्र वरिष्ठ समाजसेवी अर्क नाथ ठाकुर,युवराज सिंह एडवोकेट, सुधाकर सिंह पटेल, वरिष्ठ समाजसेवी यज्ञ नारायण गुप्ता किसान समाजसेवी रामविलास दुबे चाकघाट व्यापार मंडल के अध्यक्ष लालजी केसरवानी करवरिया, प्रयागराज धर्म संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी लाल भाई भाजपा महानगर किसान मोर्चा के सदस्य वेद प्रकाश सोनकर खंडे भाई संतोष सिंह प्रधान मवैया कला, जीत बहादुर सिंह पूर्व प्रधान टिकरौही कला ,सहित प्रबुद्ध जनों ने खुशी व्यक्त किया ,

Related posts

Leave a Comment