सासद ने दर्जनो क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करने हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग को किया इन्गित.

नारीबारी से प्रमोद बाबू झा.प्रयागराज के सांसद उज्जवल रमण सिंह के द्वारा शंकरगढ़ विकासखंड के अंतर्गत आधा दर्जन सड़कों को पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा मरम्मत करने और दुरुस्त करने हेतु इंगित किया गया मिली जानकारी के अनुसार मवैया मोड़ से छतरगढ़ तक की लम्बाई आठ किलो मीटर सड़क
मवैया मोड़ से फुलतारा पुलिया से होते हुए जरखोरी, से छतरगढ़ की सड़क
नारीबारी शंकरगढ़ रोड से‌ खुजवा वैध ,से सतपुरा ,से  पडिवार तक लम्बाई लगभग सात किलो मीटर सड़क
प्रयाग राज रीवा रोड डाड़ों से बांसी होते हुए गन्ने टोंस नहर तक लम्बाई लगभग पांच किलो मीटर की सड़क
नारी बारी शंकरगढ  रोड से गडैया लोनी पार गांव होते हुए देवरा मोड़ तक लम्बाई छ किलो मीटर की सड़क  नारीबारी शंकरगढ रोड अंतर्गत भगदेवा से कपङौरा इटवा देवरा तक 5 किलोमीटर सङक का कायाकल्प हेतु  सासद उज्ज्वल रमण सिंह द्वारा भेजा गया है संसद के इस पहला का समाजवादी नेता राघवेंद्र शुक्ला समाजवादी पार्टी छात्र सभा के बारा इकाई अध्यक्ष कुलदीप मिश्रा समाजवादी पार्टी बारा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष द्वारिका सिंह पटेल समाजवादी पार्टी के शंकरगढ़ क्षेत्र के नेता अरविंद मिश्रा गुड्डा पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष कामद प्रताप सिंह सहित क्षेत्रीय जनों ने सासद की इस पहल का स्वागत किया है टिकरोही कला के पूर्व प्रधान जीत बहादुर सिंह ने कहा कि सासद के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की आवागमन व्यवस्था के संदर्भ में यह पहल निश्चय ही सराहनीय है

Related posts

Leave a Comment