प्रयागराज का मनकामेश्वर मंदिर लाखों शिव भक्तों के लिए आस्था की केंद्र है। ऐसे में सावन के पहले सोमवार से पहले की भक्तों की भारी भीड़ मंदिर में देखने को मिली। बता दें कि इस बार प्रवेश द्वार का रास्ता बदल दिया गया है इसके साथ ही पार्किंग की भी सुविधा मंदिर से काफी दूर कर दी गई है। सावन में सोमवार के दिन भक्ता सुबह चार बजे से रात 10 बजे तक भोले बाबा के दर्शन कर सकेंगे।
सावन के पहले सोमवार को भगवान शंकर के दर्शन पूजन व जलाभिषेक के लिए उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पूर्व संध्या पर रविवार को मंदिरों में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई। मंदिरों को साफ-सफाई के साथ ही आकर्षक झालर व बत्तियों से राजा दिया गया है। गंगाघाट से प्रमुख शिवालयों की ओर जाने वाले प्रमुख मार्गों पर श्रद्धालुओं की होने वाली भीड़ को देखते हुए बेरिकेडिंग के साथ ही सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।