सारा अली खान ने अनन्या पांडे को दी थी पीटने की धमकी,

करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में दर्शकों को कोई गॉसिप ना मिले, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। निर्देशक निर्माता करण जौहर अपने कॉफी विद करण के सीजन 8 के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फिर से लौट आए हैं।

इस चैट शो के अब तक तीन एपिसोड ऑनएयर हो चुके हैं। करण जौहर के तीसरे एपिसोड में यंग जनरेशन के पॉपुलर स्टार्स अनन्या पांडे और सारा अली खान शो पर खास मेहमान बनकर पहुंचे।

इस दौरान सारा अली खान ने शुभमन गिल को डेट करने के अफवाह को गलत बताया, तो वहीं अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के रिलेशन की भी हिंट फैंस को मिल ही गयी। हालांकि, इन सबके बीच अनन्या पांडे ने बताया कि सारा अली खान उन्हें पीटने तक की धमकी दे चुकी हैं।

एक ही शख्स पर सारा-अनन्या को था क्रश

‘कॉफी विद करण’ 8 में सारा अली खान ने बताया कि उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई भी अव्‍यावहारिक उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि वह इस बात की उम्मीद नहीं करती हैं किसी से कि जो रोल वह करना चाहती हैं, या फिर जिसमें रोमांटिक उन्हें इंटरेस्ट है, तो वह किसी और को नहीं पसंद होगा।सारा अली खान की इस बात के पूरा होने के बाद अनन्या पांडे करण को बताती हैं कि ‘अंतरंगी रे’ एक्ट्रेस सेम शख्स पर क्रश होने की वजह से उन्हें पीटने की धमकी तक दे चुकी हैं। अनन्या ने कहा, “कई बार सारा मुझे ये बात कह चुकी हैं कि अगर तुमने उस शख्स की तरफ देखा, तो मैं तुम्हें बहुत मारूंगी”।

Related posts

Leave a Comment