सामाजिक जीवन मे ब्यवहार का पालन जरूरी, विश्वनाथ.

नारीबारी से प्रमोद बाबू झा. बदलते बाताबरण के बाद भी हमारी लोक मर्यादा गावो मे आज भी मान्य है उक्त बाते पूरव भाजपा जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती ने कही शंकरगढ छेत्र मे विधानसभा क्षेत्र 264 बारा के ग्राम कल्याणपुर के पूर्व प्रधान श्री नारेन्द्र सिंह जी के छोटे भाई स्व. दिनेश सिंह जी के दिवंगत होने की सूचना प्राप्त होने पश्चात आज उनके आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया । श्री भारती ने कहा कि राजनीतिक कार्य अपनी जगह है किन्तु सामाजिक जीवन मे एक दूसरे के साथ सुख दुख मे ब्यवहार पालन जरुरी है खासकर दुख मे अपनापन का अनुभव हो .श्री भारती ने सिंहपुर मे भी गये और वहा भी दिवंगत को श्रद्धाजलि अर्पित किये

Related posts

Leave a Comment