प्रयागराज।सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर तमाम भाजपा पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओ व अन्य लोगों ने सांसद से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी इस अवसर पर, विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य,पूर्व विधायक प्रभा शंकर पाण्डेय, पूर्व विधायक दीपक पटेल,नगर अध्यक्ष गणेश केशरवानी काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता,नगर महामंत्री रवि केशरवानी, वरिष्ठ भाजपा नेता अरूण अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी ब्रिजेश त्रिपाठी, विष्णु देव प्रसाद,शम्भू नाथ पटेल, सदस्य जिला कार्य समिति विजय पटेल,सत्या त्रिपाठी,सांसद मीडिया प्रभारी भाजपा नेता उमेश तिवारी, गोलू सिंह,शुशील त्रिपाठी, नीरज त्रिपाठी, अमित मिश्रा, सुरेन्द्र पटेल,अविनाश निषाद, त्रिभुवन प्रजापति, चंद्रिका पटेल, गुड्डू राजा, राकेश मौर्या, जिला पंचायत सदस्य राजेश पटेल, अंकित सरोज, चंद्रभान पटेल,आदि मौजूद रहे। व्यापार मंडल मुड़ेरा व सिविल लाइंस के व्यापारी पिछड़ा मोर्चा और महिला मोर्चा साथ शंकरगढ़ ,करछना ,फाफामऊ सोरांव मऊ आइमा , बहरिया फूलपुर कौड़िहार शहर पश्चिमी आदि क्षेत्र की जनता ने भी पहुंच कर सांसद फूलपुर के जन्म दिन अवसर अपनी शुभ कामनाएं व्यक्त की।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...