सांसद ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

जनप्रतिनिधियों को उनकी शिकायतों पर की गयी कार्यवाही से जरूर करायें अवगत: अध्यक्ष

प्रयागराज। सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक मंगलवार को संगम सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें सांसद केशरी देवी पटेल (सह अध्यक्ष) एवं भदोही सांसद रमेश चन्द्र बिंद (सह अध्यक्ष) उपस्थित रहे। सांसदों ने समस्त बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की।

बैठक में सांसदों ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को तकनीकी कार्य, उन्नत खेती, आधुनिक परिधान बनाने का प्रशिक्षण देकर स्वावलम्बी बनाया जाये, जिससे उन्हें अपना स्वरोजगार स्थापित करने में सहायता मिलेगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा में सांसदों ने कहा कि जिन सड़कों का कार्य 10 से 5 प्रतिशत शेष रह गया है, ठेकेदारों द्वारा बिना वजह विलम्ब करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को जल्द पूरा करने के साथ ही ऐसे मार्ग जहां गड्ढे हैं, उसकी मरम्मत का कार्य तुरंत पूरा कराये जाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा में अध्यक्ष ने कहा कि जितने फार्म पहले भरे गये थे, उनका निस्तारण करते हुए उन्हें आवास उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि नगर निगम में शामिल नए क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण कर सभी आवश्यक सुविधाएं वहां पर उपलब्ध करायी जाये।

ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों मंें साफ-सफाई की व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने तथा वहां पानी की भी व्यवस्था लगातार बनाये रखने के लिए कहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत जनप्रतिनिधियों द्वारा गांवों में पानी की उपलब्धता पर शिकायत किए जाने पर अध्यक्ष ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि जो भी पुरानी टंकी जिनकी स्थिति ठीक नहीं है, उनकों ठीक कराये, जहां भी हैण्डपम्पों के रिबोर की जरूरत है, वहां पर रिबोर करायें। कहा कि जो भी कार्य कराये जा रहे है, उसकी रिपोर्ट हमें अगली बैठक में जरूर उपलब्ध करायें।

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना एवं सौभाग्य योजना के तहत कराये गये कार्यों में कई जगह पर कनेक्शन न होने के बावजूद बिल की शिकायत आने पर अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देने को कहा। अधिकारियों को जर्जर तारों को बदले जाने, ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाये जाने व खराब ट्रांसफार्मरों को समय से बदले जाने के लिए निर्देशित किया। पीडब्लूडी के कार्यों की समीक्षा में अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों द्वारा घूरपुर से प्रतापपुर, मुंगारी से पनासा, बिठौली मार्ग के जर्जर होने की शिकायत पर अधिकारियों को इन मार्गों पर सड़क निर्माण कार्य को जल्द से जल्द कराये जाने के लिए कहा। सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा में अध्यक्ष ने नहरों की सफाई के कार्य को अक्टूबर एवं नवम्बर माह में न कराके गर्मी के महीनों में ही कराने के लिए कहा है। इसकी ड्रोन से मानीटरिंग कराये जाने के लिए भी कहा है।

अमृत महोत्सव के अन्तर्गत बनाये जाने वाले अमृत सरोवरों के विषय के बारे में जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि तालाबों का चिन्हीकरण कर लिया गया है। इस अवसर पर अध्यक्ष ने सभी सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि विधानसभा वार विधायकों की शिकायतों पर जांच कर जो भी कार्रवाई की गयी है, उसकी जानकारी क्षेत्रीय विधायकों को जरूर उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने जिलाधिकारी कोे निर्देशित किया कि विधानसभावार प्रत्येक माह जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ पानी व बिजली की समस्या को लेकर बैठक आयोजित की जाये। इस अवसर पर विधायकगणों, जनप्रतिनिधियों के अलावा मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment