सांसद केशरी देवी पटेल ने युनिवर्सिटी में छात्रों को वितरित किया स्मार्ट फोन

प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की फूलपुर से सांसद केशरी देवी पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना एवं DIGI के अन्तर्गत छात्रों को स्मार्ट फोन वितरित किया। दीप प्रज्ज्वलित करके सांसद ने कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर सांसद फूलपुर ने कहा कि स्मार्ट फोन मिलने से छात्र एवं छात्राएं आसानी से इंटरनेट द्वारा पढ़ाई कर सकेंगे।इससे पूर्व विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव द्वारा सांसद का पुष्प गुच्छ व मोमेन्टम देकर स्वागत किया। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं को तकनीकि सशक्तिकरण हेतु सरकार द्वारा मुफ्त में स्मार्ट फोन में वितरित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से कुलपति संगीता श्रीवास्तव, प्रो0 पंकज कुमार, डा0 सुनीत द्विवेदी, प्रो0 ए आर सिद्दीकी, प्रो0 शिव मोहन प्रसाद, राकेश कुमार गर्ग, हर्ष कुमार, चंद्रिका पटेल, आदि मौजूद रहे। सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी ने यह जानकारी दी है।

Related posts

Leave a Comment