कसेरूआ कला गांव स्थित तालाब में डूबने से तीन छात्राओं की मौत हो गई। एक ही गांव की रहने वाली तीनों सहेलियां वहां नहाने गई थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना से तीनों परिवारों में कोहराम मचा है।काजल (12) पुत्री पवन बिंद, निधि बिंद (12) पुत्री सुरेश और रानी बिंद (13) पुत्री जोगिंदर तीनों सरायइनायत के मनिकापुर के बाबूराही का पूरा गांव की रहने वाली थीं। मंगलवार दोपहर ये कसेरूआ कला गांव स्थित तालाब में नहाने गई थीं। इसी बीच अचानक डूबने लगीं। वहां खेल रहे दो बच्चों ने शोर मचाया तो गांव वाले एकत्र हो गए। आननफानन तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया।
कक्षा चार में पढ़ने वाली काजल दो भाइयों व दो बहनों में बड़ी थी। पिता ऑटो चलकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। वहीं, रानी बिंद कक्षा आठ की छात्रा थी। वह चार भाइयों व एक बहन में तीसरे नंबर पर थी। पिता की मौत के बाद मां अनीता मजदूरी कर घर का भरण पोषण करती थीं। निधि दो भाइयों व तीन बहनों में दूसरे नंबर पर थी। वह कक्षा सात की छात्रा थी। पिता सुरेश बिंद मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं।