सराहनीय कार्य: गांव का दूर हुआ अंधेरा, ग्रामीणों को मिला नया ट्रांसफार्मर

प्रयागराज। क्षेत्र के मदुरी गांव का ट्रांसफार्मर कई दिनों से जला हुआ था,जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव प्रत्याशी रीता सिंह पासवान से किया,मामले को संज्ञान में लेते हुए रीता सिंह पासवान ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से बात कर दो दिन के अंदर ही गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया।मदुरी गांव के ग्रामवासियों ने कहा कि विगत कई  दिनों से गांव का ट्रांसफार्मर जला हुआ था, काफी शिकायत के बावजूद भी नहीं लग रहा था,लेकिन रीता सिंह पासवान के प्रयास से गांव में उजाला हुआ है।ज्ञात हो कि रीता सिंह पासवान द्वारा बारा विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों को नया ट्रांसफार्मर मिला है और गांव का अंधेरा दूर हुआ है।रीता सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं किसी के काम आ रही हूं और उनके लिए कुछ कर रही हूं।पूरा बारा विधानसभा क्षेत्र मेरे परिवार जैसा है और अपने परिवार के लिए कुछ करने में मुझे खुशी मिलती है।बता दें कि रीता सिंह पासवानद्वारा बारा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क अभियान जारी है।लोगों के घर घर जाकर मुलाकात करना उनके समस्याओं का हर संभव निदान करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है।

Related posts

Leave a Comment