प्रयागराज । करनाईपुर,जनपद के बहरिया विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सराय जोधराय का चयन क्लाइमेट स्मार्ट ग्रामपंचायत में हुआ चयन । जानकारी के अनुसार सरकार के आदेशानुसार बहरिया विकास खण्ड के सहयाक विकास अधिकारी (पंचायत) अनिल पाल ने बहरिया ब्लाक के कुछ ग्रामसभाओं का नाम जिला पंचायत राज अधिकारी के यहां भेजा था । जिसमें सराय जोधराय ग्रामपंचायत का चयन क्लाइमेट स्मार्ट ग्रामपंचायत के रुप में हुआ । उक्त ग्रामपंचायत में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के ततवाधान में जलवायु निर्माण कार्य योजना के अन्तर्गत जलवायु के लम्बे समय तक बने रहने वाले वातावरण को दर्शाती है । यह पृथ्वी पर जीवन को सीधे प्रभावित करती है । जलवायु हमारे दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है । जलवायु का प्रभाव, कृशि, वनस्पति, जल संसाधनों तथा समाज की आर्थिक एवं सामामजिक गतिविधियों पर गहरा प्रभाव पड़ता है । जलवायु मुख्यतः तापमान, वर्षा, वायुमंण्डलीय दबाव और हवाएं , आद्रता एवं सूर्य के प्रकाश पर आधारित होती है । इसके समाधान के लिये वृक्षारोपण एवं प्लास्टिक का कम उपयोग, समुदाय की जागरुकता आदि है । उक्त गांव के ग्राम प्रधान शुभम जायसवाल, ग्राम सचिव अनिल सिंह शासन द्वारा बुलाये जाने पर लखनऊ के ताज होटल में उपस्थित हुये । शासन द्वारा गांव का चयन होने पर ग्रामवासियों नें खुशी जताते हुये आभार प्रकट किया ।
सराय जोधराय का क्लाइमेट स्मार्ट ग्रामपंचायत में हुआ चयन
