प्रयागराज । करनाईपुर, विकासखंड बहरिया के कमलानगर स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर सत्र 2022-23 के वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के सम्मान एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त सौम्या मौर्य(96%) को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विद्यालय के संस्थापक अवधेश नारायण शुक्ल ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि जगन्नाथ पाल ने अन्य विद्यार्थियों को सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
प्रधानाचार्य राम रक्षा यादव ने सत्र 2023-24 की ग्रीष्म कालीन अवकाश की घोषणा करते हुए विद्यार्थियों को पठन-पाठन से जोड़े रखने के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश गृहकार्य पत्र प्रदान किए व विद्यार्थियों को अपने स्वजनों के साथ एक सुखद व आनंददायक छुट्टियों के लिए अपनी शुभकामनाएं संप्रेषित की।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के प्रमुख सदस्य ज्ञान यादव , गुलाब यादव, गौतम , निगम व विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।