समायोजन के लिए संघर्षरत शिक्षकों के समर्थन में उतरा एकजुट*

सम्पूर्ण समायोजन से कम कुछ भी मंजूर नहीं – उपेंद्र वर्मा
 प्रयागराज।    कई महीनों पूर्व चयनित होने के बाद भी नियुक्ति के लिए दर दर की ठोकर खाने के बाद भी वाजिब हक के बजाय सिर्फ आश्वासन पाने वाले प्रदेश भर के सैकड़ों शिक्षक और शिक्षिका मजबूर होकर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सामने इस भीषण गर्मी और गंदगी के बीच धरने को मजबूर हैं और वहीं सोच ईमानदार और काम दमदार का नारा देने वाली सरकार के नुमाइंदों के कान पर जूं नहीं रेंग रही है।
 तमाम शिक्षक और शिक्षिका कई महीनों से अलग अलग जनपद से सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर आते रहे और अपनी समस्या के समाधान के बजाय सिर्फ आश्वासन पाते रहे और बोर्ड के अध्यक्ष और सचिव हर मुद्दे पर पल्ला झाड़ते रहे।
 शिक्षकों और सचिव से कई बार वार्ता भी हुई, ज्ञापन दिया गया लेकिन वही ढाक के तीन पात वाली स्थिति बनी हुई है।
धरनारत शिक्षकों और शिक्षिकाओं की ओर से बात रखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने सचिव से कहा इस समस्या की गंभीरता नजर अंदाज करते हुए शासन, प्रशासन और सरकार की गैर जिम्मेदराना रवैए के कारण सैकड़ों शिक्षक आज विद्यालय में शिक्षा देने के बजाय सड़क पर बैठ कर धरना देने को मजबूर हैं।
आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है, इसका हल कौन निकालेगा कब निकलेगा इसका ज़बाब किसी के पास नहीं है।
अब बिना किसी ठोस कदम और समुचित समाधान के ये धरना खत्म नहीं होगा।
प्रदेश संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव ने कहा अधिकारियों और बोर्ड की गलती की सजा आखिर कब तक चयनित अभ्यर्थियों को दिया जाएगा अब इसका समाधान होने तक संगठन हर स्तर पर इस संघर्ष में सहयोगी और सहभागी है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी सुधाकर ज्ञानार्थी ने कहा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) चयनित अभ्यर्थियों के इस हक की लड़ाई को आगे बढ़ाने और अंजाम तक पहुंचाने के लिए हर बार की तरह इस बार भी तन मन धन से साथ हैं और समस्या के पूर्ण समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
धरने के समर्थन में अरुण कुमार, राम प्रताप, मिथलेश मौर्य, देवराज सिंह भी पहुंचे।
अनशन पर सौरभ सिंह, शैलेंद्र, सीनू जायसवाल, नीरज, सरिता पटेल, अर्चना,अंशु मौर्य,नीलम यादव उषा देवी, एकता केसरवानी, आदित्य सिंह, विनोद कुमार, शुभम यादव, अनुराग यादव, तेजपाल गंगवार, राजीव चौहान, राकेश कुमार, अनिता गुप्ता, संतोष कुमार सिंह, राकेश कुमार साहू, बजरंगी यादव, संजय कुमार, विशंभर प्रसाद, सतीश मौर्य, मोनू रावत, कमलेश यादव शैलेन्द्र वर्मा सहित सैकड़ो शिक्षक और शिक्षिकायें बैठी हुई हैं।

Related posts

Leave a Comment