प्रयागराज। विधानसभा 256 फूलपुर के केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर फूलपुर सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल ने फीता काटकर विधायक प्रवीण कुमार पटेल के कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया l
उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए फूलपुर सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल ने कहा कि पूर्व के विधानसभा चुनाव में धर्म विशेष के मौलवी द्वारा पार्टी विशेष को वोट करने का फतवा जारी होता था परंतु अब चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था बिना भेदभाव के सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है उन्होंने आगे कहा कि समाप्त हुआ फतवा का आस – अब पूरे प्रदेश में हो रहा है विकास
करछना विधानसभा पार्टी प्रत्याशी पीयूष रंजन निषाद के कार्यालय के उद्घाटन में सांसद जाए केसरी देवी पटेल डॉ रीता बहुगुणा जोशी उपस्थित हुई l
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गंगा पार अध्यक्ष अश्वनी दुबे जमुनापार अध्यक्ष डॉ विभव नाथ भारती डॉक्टर भगवत पांडे अमरनाथ यादव अमरनाथ तिवारी सांसद मीडिया प्रभारी पार्षद पवन श्रीवास्तव शोभिता श्रीवास्तव विजय पटेल चंद्रिका पटेल सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही l