समाधान दिवस पर फाफामऊ थाने पहुंचे एसपी गंगापार

फाफामऊ। शुक्रवार को थाना दिवस के अवसर पर एसपी गंगापार आईपीइस अभिषेक अग्रवाल अचानक फाफामऊ थाने पहुंच गए एसपी के अचानक थाने पहुंचने पर अफरा तफरी मच गई इस बीच आईपीइस अभिषेक अग्रवाल ने थाने आए सभी फरियादियों की समस्या को ध्यान पूर्वक सुना व सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल समस्या के निस्तारण हेतु आदेश दिया व कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया उन्होने कहा कि शासन की मंशानुसार थाने आने वाले हर फरियादी को समय से न्याय मिलना चाहिए कोई भी फरियादी थाने से निराश हो कर वापस न जाय इसका विशेष ध्यान दिया जाए।इस अवसर पर थानाध्यक्ष फाफामऊ आशीष सिंह सिसोदिया,उप निरीक्षक वरुण कांत सहित फाफामऊ थाने का समस्त स्टॉप मौजूद रहा। एसपी ने थाने में साफ सफाई को लेकर थानाध्यक्ष आशीष सिंह की तारीफ की

Related posts

Leave a Comment