होलागढ़/ प्रयागराज।
समाधान दिवस पर राजस्व से महज कुछ लेखपाल ही आते हैं शेष कार्य पुलिस के ही ऊपर रहता है शनिवार को समाधान दिवस में कुल 8 प्रार्थना पत्र आए जो सभी राजस्व से थे परंतु थानाध्यक्ष सविन तोमर ने प्रशासन वा पुलिस के द्वारा आधे से ज्यादा को निस्तारित करवा दिया जो बाकी बचे वो कोर्ट में लंबित है इसलिए उनका निस्तारण कोर्ट के द्वारा ही होगा उक्त अवसर पर थाने में मौजूद सीनियर सब इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बल्ली सिंह अभय सिंह के साथ समस्त सब इंस्पेक्टर वा पुलिस के जवान मौजूद रहे