समाज सेवा के क्षेत्र में ओम नमः शिवाय का है उल्लेखनीय योगदान

राष्ट्रीय सनातन सेना के मुख्य संरक्षक अभय नारायणद पांडे ने पूज्य गुरुदेव के किया सम्मानित
 कहा कि माघ मेला, अर्ध कुंभ मेला, कुंभ मेला, कोविड-19 और  बाढ़ के दौरान करते हैं लाखों लोगों की मदद
 प्रयागराज। राष्ट्रीय   सनातन  सेना उप्र प्रयागराज के मुख्य संरक्षक अभय अभय नारायण पांडे ने कहां कि ओम नमः शिवाय संस्था ने प्रयागराज ही नहीं उत्तर प्रदेश और देश- विदेश में भी तीर्थराज प्रयाग का नाम रोशन किया है। इस संस्था ने मानव सेवा और समाज सेवा में एक नई दिशा देते हुए समाज को नई प्रेरणा दी है कि लोग नि:स्वार्थ भाव से आगे आकर समाज सेवा करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि मानव की सेवा करके मानवता का जो संदेश संस्था और गुरुदेव दे रहे हैं वह आने वाले समय के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। यह बातें राष्ट्रीय सनातन सेना के मुख्य संरक्षक अभय नारायण पांडे ने समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ओम नमः शिवाय संस्था के पूज्य गुरुदेव के सम्मान समारोह में गुरुवार को बलुआ घाट स्थित आश्रम में  पूज्य गुरुदेव को 51 किलो की माला पहनाकर अंगवस्त्रम और सम्मान पत्र दिया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान जब लोग घरों से नहीं निकल रहे थे। एक-एक दाने के लिए  मोहताज थे सभी को खाना और घर-घर खाने की व्यवस्था, चौराहों पर खाने की व्यवस्था, रेलवे  स्टेशन, जंक्शन और  बस अड्डे पर ओम नमः शिवाय संस्था की ओर से खाने की व्यापक स्तर पर व्यवस्था थी।श्री पाण्डेय ने कहॉ कि इतना ही नहीं प्रयागराज, कानपुर लखनऊ और अयोध्या में दिन- रात लाखों स्वयंसेवक लोगों को खाने की सुविधा उपलब्ध कराया।  उन्होंने कहा कि यह संस्था और इसके प्रेरणास्रोत पूज्य गुरुदेव हमें और समाज को यह सीख देते हैं कि हर स्थिति और परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए पीड़ित और प्रभावित लोगों की मदद करनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व अपर आयुक्त कृष्णचन्द्रा  ने कहा कि समाज सेवा सबसे बड़ी मानव सेवा है ऐसे में लोगों को पीड़ित और प्रभावितों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में पूर्व अपर आयुक्त जितेंद्र कुमार, हरि शाम  मानव कल्याण शिक्षा एवं शोध संस्थान के सचिव राजीव कुमार मिश्रा, एक्टर एवं फैशन डिजाइनर मनु पुरवार , कर्मचारी नेता सुनील पांडे, शिक्षक नेता रामअवतार गुप्ता सहित अन्य प्रमुख लोग थे । संचालन राष्ट्रीय सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज दुबे ने करते हुए संस्था और संस्था के संस्थापक पूज्य को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया कि वह मानव और उसकी सेवा के लिए दिन-रात तत्पर रहते हैं जिस तरह से ओम नमः शिवाय संस्था माघ मेला अर्ध कुंभ मेला और कुंभ मेले के दौरान लाखों-करोड़ों तीर्थ यात्रा श्रद्धालुओं की सेवा करती है उससे समाज में दूर तक मानवता का संदेश जाता है ऐसे में समाज के लोगों कोद भी चाहिए कि वह वह आगे आकर संस्था की भी आर्थिक रूप से मदद करें जिससे कि  और अधिक प्रभावित एवं पीड़ितों की संस्था मदद कर सकें। ओम नमः शिवाय के पूज्य गुरुदेव ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जो भी जितना भी हो सकता है वह स्वयंसेवकों और श्रद्धालुओं के साथ मिलकर सभी की हर वक्त मदद करते हैं। कहा कि चाहे माघ मेला हो या अर्द्ध कुंभ मेला हो, कुंभ मेला हो कोविड-19 या बाढ रही हो ऐसे में सभी लोगों की पूरी तरह से मदद की गई जिससे कि किसी को खाने के लिए कोई परेशानी ना होने पाए। गुरुदेव ने कहा कि   हजारों स्वयंसेवक प्रयागराज , कानपुर लखनऊ और अयोध्या में दिन-रात लोगों की मदद करते रहे। उन्होंने कहा कि मेरी पूरी कोशिश रहती है कि किसी को खाने के लिए कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि अगर आदमी भूखे पेट सोता है तो ईश्वर को बहुत कष्ट होता है ऐसे में मानव को खाने की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए बल्कि अन्य से माना सेवा कर के सबसे अधिक पुण्य की प्राप्ति होती है । उन्होंने समाज के लोगों का आह्वान किया कि वह अपने आसपास रहने वाले गरीब वर्ग के खाने से लेकर जो भी हो सके मदद हर वक्त हर स्थिति और परिस्थिति में करनी चाहिए।

Related posts

Leave a Comment