प्रयागराज ! नैनी कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह उत्तर प्रदेश सरकार के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी आज सरदार पतविंदर सिंह के आवास पर पहुंचेl जैसा की ज्ञात है पिछले दिनों संगठनात्मक बैठकों के कार्यों में सम्मिलित होने जा रहे थे की दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे l
सरदार पतविंदर सिंह का हाल-चाल लेते हुए दिनेश तिवारी (मीडिया प्रभारी) ने कहा कि समाज में जन जागरूकता एवं प्रेरणा के सूत्रधार पतविंदर सिंह के लिए जमुनापार नहीं समस्त प्रयागराज वासियों की दुआएं है कि शीघ्र स्वस्थ होकर समाज के दबे कुचले गरीबों के उत्थान और विकास में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तत्पर रहेंगे।मां गंगा की पवित्र धारा को निर्मल और अविरल बनाने के लिए सदैव संघर्षरत,आपको मां गंगा शक्ति दें,समाज में उत्कृष्ट भूमिका निभाते हुए प्रयागराज के गौरव और अस्मिता की विरासत को संरक्षित करने में योगदान देते रहेंl
उसी क्रम में ऑल इंडिया सिख फाउंडेशन प्रयागराज,प्रेसिडेंट जसपाल सिंह नागपाल उर्फ पारी भी अपने सहयोगियों के साथ सरदार पतविंदर सिंह के निवास पर पहुंचकर हाल चाल लेते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की वाहे गुरु के चरणों में अरदास की उन्होंने कहा कि वाहेगुरु जल्दी स्वस्थ करें जिससे देश और कौम के काम आ सके आपकी सेवाओं की कौम और देश को बहुत आवश्यकता हैl दुआएं करने वालों में चरणजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह ,इंदर सिंह ,मलकीत सिंह, सुरेंद्र सिंह सहित विभिन्न चाहने वाले उपस्थित थेl