भाजपाइयों ने आंगनवाड़ी एवं आशा बहुओं की महिलाओं का किया अभिनंदन
===================
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चल रहे सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत भाजपाइयों के द्वारा आंगनबाड़ी एवं आशा बहुओं की महिलाओं का अभिनंदन किया गया इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने भाजपा महानगर कार्यालय कीडगंज में उन्हें अंगवस्त्रम पहना कर अभिनंदन करते हुए कहा कि वास्तव में आज समाज के लिए आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता और आशा बहू की महिलाएं वरदान साबित हो रही है और वह महिला सशक्तिकरण की सबल पहचान बन चुकी है वह स्वयं तो मजबूत हो रही हैं और साथ ही समाज को शिक्षित कर रही है और गरीब बच्चों को कुपोषण से बचाने का कार्य कर रही है ऐसी सभी आशा बहुएं एवं आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता बहनों का भारतीय जनता पार्टी हृदय से अभिनंदन करता है
भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि आज प्रयागराज महानगर में इसके अलावा मीरा पट्टी प्रथम, लूकरगंज, बैहराना ,भुसौली टोला, आंगनबाड़ी केंद्र में भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा आंगनबाड़ी एवं आशा बहुओं की कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए बच्चों को पौष्टिक आहार दिया गया और इस अवसर पर मीरा पट्टी आंगनवाड़ी केंद्र में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष शिखा रस्तोगी ने आंगनबाड़ी सहायिका की गोद भराई की रस्म को निभाया
सम्मानित करने वालों में डॉक्टर कृतिका अग्रवाल राजेश केसरवानी शिखा रस्तोगी विवेक अग्रवाल रॉबिन साहू दुर्गेश नंदिनी मनोज मिश्रा रेखा यादव दीपिका सिंह अपूर्वा चंद्रा पूनम द्विवेदी अनीता मिश्रा किरन सिंह सुषमा साहू सुशीला मौर्य माला कुशवाहा सतीश प्रजापति राजेश सोनकर वंदना शर्मा अर्चना श्रीवास्तव रीना पाल अलका चौधरी बीना सोनकर विनय मिश्रा मुकेश लारा रहे