समाज के प्रति समर्पित ज्ञान पुस्तकालय : महापौर

स्वर्ण जयंती का धूमधाम से मनाया गया 100 वा वर्ष
कार्यालय संवाददाता
प्रयागराज । ज्ञान पुस्तकालय कीडगंज में स्वर्ण जयंती समारोह का 100 वां वर्ष धूमधाम से बनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी रहे, महापौर ने कहा यह बहुत ही सौभाग्य की बात है की स्वर्ण जयंती समारोह का 100 वां वर्ष हम लोग मना रहे हैं इतनी पुरानी संस्था को जीवित रखना आप जैसे समाज के प्रबुद्ध जन ही कर सकती है और आगे कहा कि ज्ञान पुस्तकालय समाज एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित है और कीट गंज की शान है जो प्रयागराज गौरवान्वित कर रही है
कार्यक्रम के आयोजक राजेश गुप्ता एवं गोल्डी साहू रहे
कार्यक्रम में पार्षद मुकेश कसेरा राजेश केसरवानी, बबली साहू, संगम लाल ,राकेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, राज बाबू गुप्ता  आदि आदि संस्था के लोग उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Comment