समाजसेवियों की लगातार मेहनत लाई रंग, लालापुर से प्रयागराज अब डिपो के संग

लालापुर।  “लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है। मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना नहीं अखरता है। आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। कुछ इसी कड़ी से जुड़ा हुआ एक ताज़ा मामला प्रयागराज के लालापुर क्षेत्र से देखने को मिला है। पिछले कई वर्षों से लालापुर क्षेत्र के कई समाजसेवी लालापुर से प्रयागराज के लिए सरकारी बस चलाये जाने के लिए लगातार प्रयास करते चले आये और हमेशा से ही उन सबको असफलता ही मिलती थी, लेकिन फिर भी किसी ने हार नहीं मानी और उसका नतीजा शुक्रवार को सामने देखने को मिला। क्षेत्रीय समाजसेवी, भाजपा जिला प्रतिनिधि व वर्तमान ग्राम प्रधान लालापुर शंकरलाल पाण्डेय, मनकामेश्वर मंडल महामंत्री अंजनी पाण्डेय, रामजानकी जनकल्याण समिति अध्यक्ष शिवेंद्र कुमार पाण्डेय इत्यादि लोगों द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे। पत्रकारों द्वारा कई बार प्रमुखता से इसकी ख़बर भी प्रकशित की गई लेकिन हमेशा ही निराशा हाँथ लगती थी। बता दें कि उक्त समस्या इतनी जटिल हो गई थी कि लालापुर से प्रयागराज की दूरी तय करने के लिए क्षेत्रवासियों को काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता था।
सांसद प्रयागराज रीता बहुगुणा जोशी ने ग्रामीणों की उक्त जटिल समस्या व समाजसेवियों द्वारा लगातार किये जा रहे मेहनत को देखते हुए लालापुर से प्रयागराज के लिए एक सरकारी बस चलवाई है। बताते चलें कि उक्त बस लालापुर चौराहे से निकलकर छतहरा,बसहरा,चिल्ला,परसरा, जसरा, होते हुए सीधे प्रयागराज कचहरी पर स्टाप लेगी। भाजपा के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने भी समाजसेवियों का खूब साथ दिया अंततः सफलता दिलवा ही दी। सांसद के इस कार्य से क्षेत्रवासियों मे काफ़ी ख़ुशी देखने को मिली है। ग्रामीणों ने सांसद रीता बहुगुणा जोशी का आभार व्यक्त किया है।

Related posts

Leave a Comment