लालापुर, प्रयागराज: समाजसेविका व आगामी बारा विधानसभा चुनाव प्रत्याशी रीता सिंह ने नवरात्रि के प्रथम दिन गुरुवार को क्षेत्र के चिल्ला गांव में पहुंच कर माता रानी का आशीर्वाद लिया।उसके बाद छतहरा,बसहरा,गोबरा,लालापुर,अमिलिया तरहार सहित कई गांवो में जा कर जनसंपर्क किया।ज्ञात हो कि समाजसेविका व आगामी बारा विधानसभा चुनाव प्रत्याशी रीता सिंह का लगातार जनसंपर्क अभियान जारी है, लोगों से मिलकर उनका हाल चाल जानना व ग्रामीणों की समस्याओं का निदान करना रीता सिंह की पहली प्राथमिकता है।रीता सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं किसी के काम आ रही हूं और उनके लिए कुछ कर पा रही हूं।पूरा बारा विधानसभा क्षेत्र मेरे परिवार जैसा है और अपने परिवार के लिए कुछ करने में मुझे खुशी मिलती है।बता दें कि रीता सिंह द्वारा बारा विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क अभियान जारी है।रीता सिंह अपने सरल स्वभाव, मिलनसार ब्यक्तित्व के कारण क्षेत्र की चहेती बनी हुई हैं।बारा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में समाजसेविका रीता की चर्चा जोरों पर है।बता दें कि पूरे बारा विधानसभा क्षेत्र में लोगों की जुबान पर रीता सिंह का नाम है,क्षेत्रवासियों का कहना है कि रीता सिंह पासवान पहली प्रत्याशी हैं जो पूरे बारा विधानसभा क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहीं हैं और लोगों के हर सुख दुख शामिल हो रही हैं।