गुरूकुल मांटेसरी स्कूल के एडवेंचर कैंप में बच्चों ने किया धमाल
प्रयागराज। गुरूकुल मांटेसरी स्कूल फाफामऊ में गर्मी की छुट्टियों में बच्चों का स्किल डेवलप करने के लिए समर कैम्प चल रहा है। इस बार गुरूकुल माण्टेसरी स्कूल की ओर से आयोजित समर कैंप में एडवेंचर एक्टीविटी आकर्षण का मुख्य केंद्र बना रहा जिसमें गन शूटिंग, आर्चरी तथा डार्ट गेम में बच्चों ने टारगेट पर निशाना साधा। वर्मा ब्रिज, कमाण्डो क्रासिंग, रिवर क्रासिंग और स्मार्ट टायर, गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने रीवर क्रास करने, एक बिल्डिंग से दूसरे बिल्डिंग पर पहुंचने, टनल क्रासिंग(सुरंग) और पहाड़ क्रास करने के गुण सीखे। जिप लाइन पर तीसरी मंजिल से भूतल पर सेफ्टी बेल्ट के सहारे उतरते हुए छोटे – छोटे बच्चों को देखते हुए दिल की धड़कने तेज हो जा रही थीं। इन सारी साहसिक गतिविधियों में भाग लेते बच्चे बड़े उत्साहित दिख रहे थे। अभिभावकों ने बातचीत के दौरान कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन विद्यालय में हर साल किया जाए। इससे बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है और इस तरह का आयोजन किसी विद्यालय में पहली बार देखनेे को मिल रहा है। इन गतिविधियों में बच्चों से ज्यादा उनके अभिभावक मस्ती करते दिखे। विद्यालय के चेयरमैन पूर्व डीआईजी कृपाशंकर सिंह ने कहा कि इन बच्चों को देखकर आज उनको अपना बचपन फिर से याद आ गया। उन्होंने कहा कि अगली बार टैलेंट हण्ट कम्पटीशन का भी आयोजन विद्यालय में किया जाएगा जिससे बच्चों के कैरियर को एक नयी दिषा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि समर कैम्प से बच्चों को सीखने की प्रेरणा मिलती है। विद्यालय के निदेशक वीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के शिविर बच्चों को प्रेरित करने के साथ – साथ उत्साहित भी करते हैं। सह निदेशक रितिज विक्रम ने कहा कि रोमांच की चाहत रखने वाले लोग ही साहसी कारनामे करते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार शर्मा तथा संस्थापिका प्रधानाचार्या श्रीमती अलका अग्रवाल ने कहा कि एडवेंचर एक रोमांचकारी अनुभव होता है तथा इस तरह की गतिविधियों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और यहां बच्चों के सर्वांगीण विकास की ओर विषेश ध्यान दिया जाता है। एडवेंचर कैंप का कुशल नेतृत्व उपप्रधानाचार्या तथा गुरूकुल स्पोर्टस एकादमी की अध्यक्ष सुश्री डाॅ वन्दना सिंह तथा समन्वयक श्रीमती कविता भार्गव ने किया।