प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सभी मंडलों में संपन्न हुए समरसता भोज की कड़ी में कटघर स्थित समया माई मंदिर के प्रांगण में मुट्ठीगंज भाजपा मंडल युवा मोर्चा एवं अनुसूचित मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ जहां सभी ने एक दूसरे को मकर सक्रांति की बधाई देते हुए तिल का लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कर तहरी का भी स्वाद चखा l
उक्त अवसर पर आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य पूज्य कौशल्या नंद गिरी उर्फ टीना मां ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि क्षमता और ममता का संगम है यह समरसता भोज उन्होंने कहा कि भारत की पुरातन संस्कृति इस बात का घोतक है कि सब साथ साथ गंगा में नहाना और मिल बांट कर खाना रही है जिससे आत्मीयता एक दूसरे के प्रति बढ़ती है और हम भारतवासी ऊंच नीच का भेदभाव मिटाकर सदैव इसका पालन करते आए हैं l उन्होंने कहा कि समाज को तोड़ने वालों से सदैव सावधान रहना चाहिए जो सदैव जाति बिरादरी की बात कर समाज में एक दूसरे से दूरियां बनाने का कार्य किया करते हैं यह समाज के असली दुश्मन है l
गोष्ठी का संचालन भाजपा पार्षद पवन श्रीवास्तव ने तथा अध्यक्षता मॉर्निंग वॉकर एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता एवं कार्यक्रम का संयोजन पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता ने किया l
उक्त अवसर पर कन्हैया लाल गुप्ता बसंत लाल गुप्ता राजेश गुप्ता विनोद गुप्ता डॉक्टर कन्हैयालाल प्रमोद जायसवाल मोदी किशोरी लाल जयसवाल विनीत केसरवानी गोलू जी महाराज पवन नंदन गिरी विनोद सोनकर लवकुश केसरवानी सत्या जयसवाल अंकित कनोजिया रजत रावत पवन भारतीय सुरेंद्र यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे l