सभी को पुलिस बल के साथ मिलकर कार्य करने की अवश्कता है – डॉ राजीव नारायण मिश्र

प्रयागराज ।
 माघ मेला 2023को सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न कराए जाने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ अन्य सामाजिक संगठनों की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है।मंगलवार  को मान सरोवर सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्र IPS की अध्यक्षता में “भारत स्काउड़ गाइड”व “नेशनल कैडेट कोर” के सदस्यों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई।जिसमे विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पुलिस प्रशासन के साथ सामंजस व समन्वय बनाकर साथ कार्य करने का संकल्प लिया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा बताया गया की हम लोगो को मूलतः निम्न बिंदुओं जैसे स्नानार्थियों,कल्पवासियों, श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन, मेले में सुरक्षित प्रवास व सुरक्षित स्नान कराना होता है।अतः सभी सदस्यों को पुलिस बल के साथ मिलकर कार्य करने की अवश्कता हैं।                  इस दौरान  सार्थक अग्रवाल IAS,अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला निवेश कटियार,समूह संचालक अमित मिश्रा व अन्य समूह सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उप जिलाधिकारी माघ मेला आशुतोष राय द्वारा किया गया।

Related posts

Leave a Comment