अयोध्या। गोसाईगंज नगर पंचायत के सभासद शशि कुमार अंगियार ने नगर पंचायत प्रशासन को महामारी के रूप में फैले कोरोना को लेकर एक मांगपत्र सौपी है। दिए गये मांगपत्र में वार्ड नंबर -8 के सभासद शशिकुमार अंगियार ने कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए नगर पंचायत के सभी वार्डो में दोनों समय झाडू लगाने,कूड़े का उठान हो,फागिंग,नालियों व सार्वजनिक जगहों पर एंटीलार्वा दवा का छिड़काव व नगर पंचायत क्षेत्र में लगे सभी वाटर कूलरो पर हैण्डवास रखवाने के साथ नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नगर में कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए जनता के बीच में जाकर जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है।सभासद शशिकुमार अंगियार ने बताया कि महामारी के रूप में फैली कोरोना से बचाव के लिए लोगो को जागरूक करने जैसी पहल की अत्यंत आवश्यकता है।जगह जगह इससे बचने के लिए उपाय का पोस्टर लगवाया जाना चाहिए।
जिससे लोग इस बीमारी से अपना व अपने परिवार का बचाव कर सके।जानकारी ही इस बीमारी का बचाव है।