मीरजापुर। विकास खंड राजगढ़ में कोरोना वायरस के चलते सब्जियां मिलनी मुश्किल हो गई है। अभी तक प्रशासन द्वारा राजगढ़ क्षेत्रों में कहीं भी सब्जी की नहीं बिक्री नहीं किया जा रहा है। लेकिन आज परचून की दुकान वालों ने बताया कि पटेलनगर, नदीहार बाजार में रोज शाम को 4 से 5 तक परचून की दुकान खुलेगी। यही स्थिति राजगढ़ और ददरा में भी रहेंगी। कुछ तो राहत मिला, लेकिन सब्जियां और फल की दुकान पूरी तरह से बंद है। 25 मार्च से आज तक एक भी सब्जी की दुकान नहीं खुली है और ना ही प्रशासन ने किया। ग्रामीण सुबह के समय बाजार में जाते हैं सब्जी के लिए लेकिन कहीं भी सब्जी की दुकान नहीं लगी हुई है और बैरंग वापस लौट आ रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में बिना आदेश के बावजूद परचून की कुछ दुकानें मनमाने तरीके से बढ़ाकर रेट दिया जा रहा है। जिनकी दुकानें 24 घंटे खुली होती हैं और जिला प्रशासन द्वारा कोई भी आदेश नहीं दिया गया है। फिर भी मनमाने तरीके से ज्यादा दाम पर सामान बेच रहे हैं।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...