सपा ने किया अपने संकल्प पत्र का वितरण

अनिल कुमार त्रिपाठी

कौशांबी ! कौशांबी सपा के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष कौशांबी सादाब अहमद तथा जिला सचिव पंकज सिंह ने सपा के संकल्प पत्र वितरण के समय छेत्र के ओसा, बिदांव,अवाना आलमपुर आदि गाँवो में घूमकर संकल्प पत्र के बारे में लोगो को सपा की नीतियों को लोगों से अवगत करा रहे हैं सादाब अहमद ने कहा कि हमारी पार्टी पिछली समाजवादी सरकार के काम और नया घोषणा पत्र लेकर जनता के बीच आएंगे और साइकिल लगातार चलेगी भाजपा सरकार जनता के साथ धोखा के अलावा कुछ नहीं किया उनके मेक इन इंडिया,अच्छे दिन,आत्म निर्भर जैसे नारे फेल हो गए हैं संकट के समय भी सपा सरकार के एम्बुलेंस,अस्पताल,मेडिकल कॉलेज जनता के काम आ रहे हैं भाजपा सरकार बेरोजगारों को रोजगार तो नही दे पा रही बल्कि मनरेगा को ही नौकरी मान रही है वर्तमान सरकार नोट बंदी,जीएसटी व कोविड 19 लेकर प्रदेश की अर्थब्यवस्था खत्म कर दी उन्होंने कहा कि बिना सोचे समझे भाजपा सरकार ने 25 मार्च से देश मे अचानक लॉक डाउन कर दिया लाखों लोग देखते देखते बेरोजगार हो गए इस सरकार में किसान,कामगार,श्रमिक,नव जवान सबसे ज्यादा बदहाल है।संकल्प पत्र वितरण के मौके पर जिला सचिव पंकज सिंह, चंदन यादव, सुएब अहमद, इंद्रेश यादव,वेद प्रकास आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment