समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनने पर खेती, घरेलू इस्तेमाल और उद्योगों के लिए सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर यह ऐलान किया तो यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने इस पर पलटवार भी किया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के दौरान सिर्फ पांच जिलों को ही बिजली दी गई।पा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘सपा सरकार में एटा व अन्य जिलों में प्रस्तावित बिजली के कारखाने अगर बन गए होते तो आज यूपी के लोगों को देश की सबसे महंगी बिजली नहीं खरीदनी पड़ती। सपा की सरकार बनने पर खेती, घरेलू बिजली, उद्योग व कारोबार को उम्मीद से ज्यादा राहत देंगे। सभी को नियमित और सस्ती दरों पर बिजली देने का संकल्प हम दोहराते हैं।सपा प्रमुख अखिलेश यादव के इस ऐलान पर ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि महंगी बिजली का आरोप लगा रही सपा ने अपनी पांच साल की सरकार के दौरान बिजली दरों में 60.71 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। उन्होंने सिर्फ पांच जिलों को बिजली दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में तीन साल से बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, बगैर भेदभाव सभी 75 जिलों को समान बिजली दी जा रही है। गांव में भी 54 प्रतिशत से ज्यादा बिजली मिल रही है।
Related posts
-
पहलगाम अटैक के बाद अब कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
पहलगाम हमले के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के... -
‘भारत को डराया नहीं जा सकता, हम जोरदार जवाब देंगे’, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, भारतीय वायु सेना... -
19 अप्रैल को होने वाला था PM मोदी का दौरा, अचानक किया गया रद्द
पहलगाम की खूबसूरत बैसरन घाटी, जो एक दिन पहले तक पर्यटकों से गुलजार थी, अब सुरक्षाकर्मियों...