सपाइयों ने मनाया छोटे लोहिया की जयंती

महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि- सोमदत्त सिंह
कोरांव /प्रयागराज। विधानसभा कोरांव अंतर्गत नगर पंचायत कोरांव में समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष सोमदत्त सिंह पटेल जिला पंचायत सदस्य प्रयागराज के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं छोटे लोहिया के नाम से विख्यात पण्डित जनेश्वर मिश्र की जयंती मनाई गई इस मौके पर उपस्थित पार्टी जनों ने उनके जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महापुरुषों के बताए हुए पद चिन्हों पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होती है जिस प्रकार से जनेश्वर मिश्र ने शोषित वंचित मजदूर किसान के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया यह अविस्मरणीय है और देश की जनता उनके द्वारा समाज में किए गए अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है इस अवसर पर सपा विधानसभा अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी की सरकार ने जनेश्वर मिश्र जी के नाम पर तमाम योजनाओं को संचालित करते हुए सम्मान देने का कार्य किया किंतु वर्तमान सरकार उनके नाम पर चलाए गए योजनाओं को बंद करने का कार्य किया उसे यह प्रतीत होता है कि मौजूदा सरकार महापुरुषों को सम्मान नहीं देना चाहती जो की विकृत मानसिकता का परिचायक है। इस मौके पर मुख्य रूप से महताब खान नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी मंगल देव कोल हारुन अंसारी अश्वनी पटेल अजीत पटेल रविंद्र जैसल शहादत अली नौशाद अंसारी बच्चन जायसवाल राजेश यादव रामानुज यादव आशीष पटेल दीपक पटेल दीपक पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment