प्रयागराज! बहरिया सिकदंरा, सोरांव विधानसभा के बहरिया ब्लाक के बोमापुर,गांव में
स्वामी विवेकानंद की जयंती को सपाइयों नें राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया ।इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाह्न व यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा के निर्देश पर बढ़ती बेरोजगारी,नौकरियों में धांधली,छात्रों पर मुक़दमे, महिलाओं पर अत्याचार को लेकर “युवा घेरा कार्यक्रम”शान यदुवंशी के आयोजन में ननकऊ यादव के अध्यक्षता में रखा गया,जिसमें विधानसभा अध्यक्ष श्याम सिंह उर्फ बच्चा यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर यह संकल्प लेते हैं की ये आंदोलन जारी रहेगा, गुफरान मलिक ने कहा नौजवानों नें जब जब अंगड़ाई ली है सरकारों को झुकना पड़ा है।।
चौपाल में ज्ञानेंद्र पार्थ,अज्जू मालिक,गौरव पटेल,विजय सिंह,सोनू,नीरज कहली,आशीष,अखिलेश पासी,सोनू मलिक आदि लोग मौजूद थे।