–बोले अगली बार वह आएगे तो उनका हवाई जहाज प्रयागराज के संगम मे उतरेगा
दुनिया के आकर्षण का केंद्र होगा फाफामऊ मे बनने वाला “टेबल स्ट्रीट ब्रिज”
कौशांबी। कोखराज के सकाड़ा मैदान पहुचे केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जनता को सपनों का शहर निर्मित करने की बात कही। उन्होने अपने भाषण मे बताया कि वह प्रयागराज के फाफामऊ क्षेत्र मे टेबल स्ट्रीट ब्रिज बना रहे है जो रिवलविंग एवं आर्ट गैलरी से सुसज्जित रहेगा। यह पुल दुनिया के आकर्षण का केंद्र होगा। इसके अलावा प्रयागराज शहर के अंदर डबल डेकर ब्रिज का निर्माण कराएगे। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये उन्होने दावा किया कि वह अगली बार जब आएगे तो उनका हवाई जहाज प्रयागराज के संगम मे उतरेगा।
केंद्रीय मंत्री तय कार्यक्रम के तहत 1 बजकर 10 मिनट पर सकाड़ा स्थित जनसभा मे पहुचे। स्वागत कि औपचारिकता पूरी कर नितिन गडकरी ने मंच संभालते ही विकास का ऐसा मानचित्र देश और प्रदेश की जनता के सामने रखा। जिसे सुन सभा स्थल पर मौजूद जनसमूह सपनों की दुनिया मे गोते लगाने लगी। केंद्रीय मंत्री ने मंच मे 2658 करोड़ की परियोजनाओ का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमे आधा दर्जन एनएच की परियोजनाए शामिल रही। नितिन गडकरी ने अपने संबोधन मे कहा कि वह ब्लाइंड चेक दिये जा रहे है, जो बोलेगे वह पूरा कर दूंगा।
———
प्रयागराज-कौशांबी को मिली सड़को की सौगात
केंद्रीय मंत्री ने अपने कार्यक्रम मे प्रयागराज को सबसे अधिक ब्रिज और सड़कों की सौगात दी। कौशांबी के हिस्से मे कोखराज से हड़िया कस्बे तक दक्षिणी बाइपास सड़क कि सौगात मिली। रायबरेली से प्रयागराज के बीच 4 लेंन सड़क का डीपीआर तैयार होने का दावा किया। जिसका काम जल्द ही शुरू होने वाला है। ।
————–
मंच पर मौजूदगी
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री के मंच पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व् सांसद विनोद सोनकर, विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता, विधायक मंझनपुर लाल बहादुर चौधरी, विधायक शीतला प्रसाद, जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी सहित काशी क्षेत्र के मंडल सगठन पदाधिकारी मौजूद रहें।