समाज, प्रदेश और देश के भविष्य को देखकर भी करें मतदान
प्रयागराज। अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मास्त्र महाराज ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी लोग एक होकर मतदान करें जिससे कि धर्म और धर्म के मानने वालों की रक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि आज गांव, मोहल्ले, ब्लॉक, तहसील, जिला और प्रदेश में स्थिति हो गई है कि लोग जाति और धर्म को देख कर मतदान कर रहे हैं लेकिन हमें देश और समाज को बचाने के लिए सनातन धर्म को देखकर मतदान करना होगा जिससे कि अगली सरकार प्रदेश में सनातन धर्मावलंबियों की बन सके और धर्म के साथ-साथ लोग भी सुरक्षित रह सके। यह बातें अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी ब्रह्मश्रम महाराज ने शनिवार को माघ मेला के ओल्ड जीटी मार्ग पर लगे चरखी दादरी आश्रम स्थित शिविर में कल्पवासियों को संबोधित करते हुए शनिवार को कहा। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज ने कहा कि तीर्थराज प्रयाग में कल्पवास करते हुए सभी नियमों का पालन करते हुए दोनों समय गंगा स्नान करते हुए हवन ,पूजन और दान करने से जहां अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है , जन्म – जन्मांतर बनते हैं और अपने पूर्वजों को भी अक्षय पूर्ण मिलता है वह लोगों को अब अपने धर्म की, समाज की और अपने आने वाले भविष्य की रक्षा के लिए जरूरी हो गया है कि सनातन धर्म के मानने वालों उनकी रक्षा करने वालों के पक्ष में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान करें । उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वयं अपना, पत्नी ,बच्चों , माता -पिता सहित अन्य परिजनों, आसपास के लोगों रिश्तेदारों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें जिससे कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बन सके और वह विकास करें। उन्होंने कहा कि अल्पमत से बनने वाली सरकारो में जहां अस्थिरता रहती है वहीं महंगाई भी चरम पर पहुंच जाती है ऐसे में जरूरी है कि एक ही पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएं। स्वामी ब्रह्राश्रम महराज ने कहा कि मतदान के दिन सभी लोग सुबह उठकर पूजन और भगवान का नाम ले और उसके बाद मतदान करें और मतदान के बाद ही जलपान और खाना खाएं। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष में स्वस्थ लोकतंत्र और विकास के लिए स्थायी 5 वर्ष की सरकार को चुनने का मौका सिर्फ 1 दिन का होता है ऐसे में जरूर उस दिन हम सबसे पहले मतदान को प्राथमिकता दें। पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा करना जरूरी हो गया है क्योंकि कुछ मजहब के लोगो कि टारगेट सिर्फ और सिर्फ सनातन धर्म है। उन्होंने कहा कि अब सबसे जरूरी हो गया है अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा और भविष्य को आगे बढ़ाना है। सभा कल्पवासियों ने शपथ लिया कि वह लोग सबसे पहले विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे उसके बाद फिर कोई दूसरा काम करेंगे।