प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केशव नगर प्रयागराज दक्षिण के सह संघचालक एवं श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति के अध्यक्ष स्वर्गीय गोवर्धन दास गुप्ता के निधन के उपरांत उनके आवास आर्य नगर जीरो रोड पर पहुंचकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते श्रद्धांजलि दी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि गोवर्धन दास गुप्ता जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक के रूप में उन्होंने अपना पूरा जीवन सनातन धर्म और राष्ट्र के प्रति समर्पित किया और श्री राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन में उनका अतुलनीय योगदान रहा और 1999 में श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा महोत्सव समिति की स्थापना करके प्रयागराज की पावन धरा पर भगवान जगन्नाथ जी की विशाल रथ यात्रा का सृजन किया
श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात उपमुख्यमंत्री ने उनके परिजनों से भेंट किया
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता , कमलेश कुमार गौतम, वरुण केसरवानी देवेश सिंह, राजेश केसरवानी, सतीश चंद्र केसरवानी, बसंत लाल आजाद, जय राम गुप्ता, दाऊ दयाल गुप्ता, कृष्ण भगवान केसरवानी,त्रिलोकी केसरवानी, हैप्पी कसेरा, गौरी शंकर वर्मा, मयंक अग्रवाल, राजू वर्मा, विवेक जायसवाल, अजय अग्रहरि, गौरी शंकर वर्मा, रवि शुक्ला, पार्षद अनूप मिश्रा, जूही जायसवाल एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की