महाकुंभ मेला को लेकर फाफामऊ बाजार और सहसो रोड का चौड़ीकरण के विरोध में आक्रोशित व्यापारियों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश कोअपरेटीव बैंक डारेक्टर उपेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन देकर जरूरत से अधिक सड़क न चौड़ीकरण करने की मांग किया है। फाफामऊ बाजार के व्यापारियों द्वारा अधिकारियों को दिए गए शिकायती पत्र में मांग किया है कि वर्ष 2019 में कुंभ मेला के अंतर्गत फाफामऊ बाजार और फाफामऊ चौराहे का बृहद रूप से चौड़ीकरण कर सुंदरीकरण किया गया था। व्यापारियों का आरोप है कि पुनः फाफामऊ बाजार और चौराहे को चौड़ीकरण किए जाने की जरूरत नहीं है। जिस तरह सड़क चौड़ीकरण का सर्वे कर दुकान और मकानों पर निशान लगाया गया है। ऐसे में यदि चौड़ीकरण किया जाता है तो सैकड़ों की संख्या में व्यापारी बेघर और बेरोजगार हो जायेगे। व्यापारियों के सामने रोजी रोटी तथा रहने का संकट उत्पन्न हो जाएगा तथा गंगापार में व्यापार के लिए मानेजाना वाला फाफामऊ बाजार पूरी तरह वीरान हो जाएगा। व्यापारियों ने चौड़ीकरण का विरोध कर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई जिस पर अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार राय से सकरात्मक वार्ता के बीच अश्वासन दिया गया ज्ञापन देने वाले में मुख्य रूप से आरडी वर्मा, पार्षदपति श्याम बाबू गुप्ता धीरेंद्र, केसरवानी, मनोज अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, शशि अग्रवाल, दिनेश केसरवानी, संदीप चौरसिया, आकर्षक जायसवाल, सुहैल अहमद, धीरज अग्रवाल,अभिषेक जायसवाल, कमल केशरवानी,पिंटू अग्रवाल, राज सिंह, राजकुमार, बाबूलाल, राम आसरे, सहित भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...