बी-टाउन की खूबसूरत अदाकारा कृति खरबंदा कुछ दिन पहले अपनी सगाई को लेकर चर्चा में आई थीं। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसे देख माना जा रहा है कि कृति की ब्वॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) के साथ सगाई हो गई है।
रोका सेरेमनी की तस्वीरें वायरल होने के बावजूद कृति या पुलकित में से किसी ने भी अपनी सगाई की खबरों पर मुहर नहीं लगाई। इस बीच एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी फोटोज से सुर्खियां बटोर रही हैं।
बिकिनी में चहकती दिखीं कृति खरबंदा
कृति खरबंदा ने 4 फरवरी 2024 को इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके बीच वेकेशन का है। एक तस्वीर में कृति समंदर किनारे झूले पर बैठ पीछे देखकर पोज दे रही हैं। एक तस्वीर में एक्ट्रेस को समंदर में मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। आखिरी फोटो में वह लाइफ जैकेट में दिखाई दे रही हैं। मल्टीकलर्ड बिकिनी में कृति किलर लग रही हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “रविवार का दिन मुझे पसंद आया। आप और कहां हो सकते हैं?”कुछ दिन पहले रिया लुथरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुलकित और कृति की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जो उनके रोका सेरेमनी की बताई जा रही थीं। तस्वीर में कृति ब्लू कलर के सूट और पिंक दुपट्टे में खूबसूरत लग रही थीं। पुलकित ने अपनी लेडी लव को प्यार से पीछे से हग किया हुआ था। इस दौरान दोनों की उंगली में रिंग देखी गई। हालांकि, अभी तक कृति और पुलकित ने सगाई की खबरों पर कुछ नहीं कहा है।