प्रयागराज। ओम नमः शिवाय संस्था की ओर से बलुआघाट पर आज से लाकडाउन प्रभावित लोगों के लिये खाना बनना शुरु हो गया।
गुरुदेव और डीएम भानुचन्द गोस्वामी ने तैयारियों का निरीक्षण किया। महाराज ने बताया कि कानपुर और लखनऊ में 50-50 हजार लोगों के लिए एक-एक पाली में खाना खिलाया जा रहा है और प्रशासन के निर्देश पर जहां जरूरत होती है वहा खाना भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुटठीगंज, कीडगंज और अतरसुइया थाना क्षेत्र मंे 24 घण्टे खाना बनाकर भेजा जा रहा है। शास्त्री पुल, नैनी नया पुल, पुराना पुल और फाफामऊ पुल से आने-जाने वालो को खाना खिलाया जा रहा है। कहा कि 200 स्वयं सेवक सेवा में लगे हुए है। जो दिनरात खाना बनाकर भेज रहे है। यह सेवा लाकडाउन खत्म होने तक जारी रहेगा।