संस्थान द्वारा विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम आयोजित

प्रयागराज ।
विश्व एड्स दिवस जागरूकता कार्यक्रम बी बी सिंह मेमोरियल सामुदायिक विकास संस्थान प्रयागराज ने हनुमान जी मंदिर चौराहा सिविल लाइन प्रयागराज में आयोजित किया कार्यक्रम का नेतृत्व पवन कुमार पांडेय निरीक्षक यातायात एवं सड़क सुरक्षा प्रभारी प्रयागराज ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष डॉ०एस०पी० सिंह ने किया जादूगर धीरेंद्र सिंह ने अपने जादू का प्रदर्शन करते हुए आम जनमानस से अनुरोध किया कि एड्स बीमारी से बचाव/ रोकथाम ही एकमात्र इलाज है संक्रमण हो जाने के बाद कोई इलाज नहीं है इसलिए सभी को चाहिए इंजेक्शन का प्रयोग करने के लिए एक व्यक्ति एक ही बार डिस्पोजेबल सिरिंज का प्रयोग करें अक्सर देखा जाता है कि मादक पदार्थ ड्रग्स को इस्तेमाल करने वाले एक ही सिरिंज का कई लोग प्रयोग कर लेते हैं किसी भी विशेष परिस्थितियों में यदि ब्लड चढ़वाने की जरूरत पड़ती है तो ब्लड की बोतल पर एचआईवी मुक्त की सील लगी हो अवश्य देखें एचआईवी पीड़ित महिलाएं गर्भधारण न करें क्योंकि इसका संक्रमण आने वाले शिशु पर भी हो सकता है महिला पुरुष रतिक्रिया की भागीदारी भी सावधानी से करें साथ ही धीरेंद्र सिंह ने प्रयागराज के कुंभ मेले पर प्रकाश डालते हुए कहा यह मेला हमारे घर में हो रहा है इसलिए अपने घर को साफ सुथरा रखें इधर-उधर या सड़कों पर गंदगी ना फैलाएं यातायात निरीक्षक पांडेय ने कहा मादक ड्रग्स जो इंजेक्शन के रूप में लिए जाते हैं वह भी एचआईवी संक्रमण को बढ़ाने में सहयोग करते हैं साथ ही माल वाहक वाहनों की ड्राइविंग करने वाले एचआईवी संक्रमण न फैले इस पर विशेष सावधान रहने के लिए कहा है। संस्थान अध्यक्ष डॉ० एस०पी० सिंह ने यातायात निरीक्षक पांडेय के प्रति एवं जादूगर धीरेंद्र सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही मद्य निषेध एवं समाजोत्थान विभाग अधिकारी प्रयागराज चारुल मिश्रा के सहयोग का आभार व्यक्त करते हुए आशा जाताई  कि मद्य निषेध विभाग द्वारा संस्थान को अत्यधिक सहयोग प्राप्त होता है आशा है भविष्य में भी मिलता रहेगा। कार्यक्रम में उपस्थित प्रदीप कुमार दुबे, राजेश गांधी, अमरेंद्र प्रताप सिंह (संस्थान परियोजना अधिकारी) भी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment