संपूर्ण समाधान दिवस में 148 फरियादियों ने दर्ज कराई शिकायतें

सीडीओ की अध्यक्षता में हुआ आयोजन, 6 शिकायतों का निस्तारण
 कोरांव /प्रयागराज। सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज गौरव कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जहां कुल 148 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। मुख्य विकास अधिकारी की मौजूदगी में छः शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। तहसील क्षेत्र के झरवनियां गांव निवासी कृष्ण दत्त मिश्र ने चकमार्ग पर किए गए अतिक्रमण को खाली करने के बाबत शिकायत दर्ज कराई है। इसी तरह सूर्यकांत मिश्रा निवासी दर्शनी ने चक मार के पर इंटरलॉकिंग सड़क बनवाया जाने की शिकायत दर्ज कराई है। दर्शनी गांव निवासी सूर्यभान मिश्रा ने खुद की भूमिधरी जमीन पर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने ट्रांसफार्मर को जमीन से हटवाए जाने की मांग की है। इसी तरह सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग से जमीनी विवाद की दर्ज कराई गई। संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार विनोद बरनवाल नायब तहसीलदार राम मूरत ने भी आए हुए फरियादियों की शिकायतें सुनी। इस दौरान शिक्षा स्वास्थ्य बिजली सिंचाई आदि विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment