ब्लॉक परिसर में विभिन्न विभागों के साथ होगी समन्वय बैठक, आयोजित होगा प्रबोधन कार्यक्रम
कोरांव /प्रयागराज। नीति आयोग द्वारा चयनित आकांक्षात्मक ब्लॉक कोरांव के परिसर में गुरुवार को विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बैठक की जाएगी। आकांक्षात्मक ब्लॉक के 40 इंडिकेटर्स में 6 इंडिकेटर्स के लक्ष्य को संतृप्त करने हेतु कंपोजिट विद्यालय कोरांव के परिसर से ब्लॉक मुख्यालय तक स्कूली बच्चों के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों के द्वारा पद यात्रा निकाली जाएगी। तत्पश्चात ब्लॉक मुख्यालय पर संपूर्णता अभियान की सफलता के लिए प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमे विभिन्न विभागों के अधिकारियों के द्वारा आकांक्षात्मक ब्लॉक के 6 इंडिकेटर्स को संतृप्त करने के लिए अपने-अपने अभिमत रखे जाएंगे। सभी योजनाओं विकास कार्यों की संपूर्णता पर विचार विमर्श किया जाएगा। खंड विकास अधिकारी धीरेंद्र कुमार यादव के द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत के सदस्यगणों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को पत्राचार कर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है। ज्ञातव्य हो कि नीति आयोग के द्वारा अति पिछड़े ब्लॉक कोरांव को आकांक्षात्मक ब्लॉक में चयनित किया गया है। जिनके लक्ष्यों की पूर्ति के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सभी अपेक्षित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कार्यक्रम में समयानुसार सुबह 10 बजे पहुंच कर सफल बनाने की अपील की गई है।