संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, झोपड़ी जलकर राख

अहरौरा, मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के विन्दपुरवा कला  गाव में आग लगने से लालब्रत पुत्र स्व0 बब्बन की झोपड़ी जल के राख हो गया प्राप्त सूचना के अनुसार लाल व्रत अपनी झोपड़ी में सो रहा था शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक से झोपड़ी धु धु कर जलने लगा जिसमें गिरस्ती का सामान समेत अपने भाई की शादी  मई मे करने के लिए रखे कुछ जरूरी रुपए पैसे भी जलकर नष्ट हो गए हैं। लालव्रत ने बताया एक लाक डाउन की बंदी को देखते हुए हम लोगों ने थोड़ा बहुत जो राशन भी रखा था। वह सब जलकर नष्ट हो गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश चौबे ने किसान को आश्वासन देते हुए लेखपाल की जांच कराकर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।

Related posts

Leave a Comment