संतों से टोल प्लाजा पर वसूली बंद हो ,अखिल भारतीय भारतीय दंडी संन्यासी परिषद की बैठक में लिया गया निर्णय

सभी ने कहा कि जब गाड़ी का रजिस्ट्रेशन 15 वर्ष का तो इंश्योरेंस व टोल प्लाजा पर वसूली बंद हो
 मठ – मंदिरों का अधिग्रहण करना बंद करे सरकार
 संस्कृत विद्यालयों में शिक्षकों की शीध्र स्थाई नियुक्ति की मांग
प्रयागराज। अखिल भारतीय दण्डी संन्यासी परिषद की बैठक माघ मेला के ओल्ड जीटी रोड पर लगे चरखी दादरी आश्रम में शुक्रवार को हुई। इस दौरान परिषद के सभी पदाधिकारियों ने सरकार से मांग किया कि संत- महात्माओं को वर्ष भर धर्म के काम एवं धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए देश के एक छोर से दूसरे छोर तक जाना पड़ता है। इस दौरान टोल प्लाजा पर मनमाना वसूली हो रही है। इस वसूली को शीध्र संत- महात्माओं से बंद किया जाए और संत – महात्माओं से वसूली ना की जाए। परिषद इस पारित प्रस्ताव को क्रियान्वित कराने के लिए प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, सड़क परिवहन राज्य प्राधिकरण मंत्री नितिन गडकरी,सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री और पीएमओ को शीघ्र भेजा जाएगा।  परिषद की बैठक में कहा गया कि सरकार ने चार पहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन शुल्क एक साथ 15 वर्ष के लिए वसूलती है लेकिन वह इंश्योरेंस और टोल प्लाजा में छूट 15 वर्ष के लिए नहीं देती है जबकि इंश्योरेंस और  टोल प्लाजा में भी  15 वर्ष के लिए छूट देना चाहिए। बैठक के दौरान मंदिरों के हो रहे अधिग्रहण को सख्ती से रोकने की मांग की गयी है नही तो बाध्य होकर संत देशव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगे।बैठक में देश के  सभी नागरिकों का एक पहचान पत्र बनवाने की मांग की गई जिससे कि वोटर पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और पैन कार्ड को खत्म करके मात्र एक पहचान पत्र बनाए जा सके जिससे कि पब्लिक का दिया टैक्स बर्बादी ना हो और वह पैसा विकास के कार्य में लगाया जाए।  इस दौरान प्रदेश के सभी संस्कृत विद्यालयों में रिक्त पदों पर शिक्षकों की सरकार से शीघ्र नियुक्ति कराए जाने की मांग की मांग की है।  बैठक में परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक जगद्गुरु स्वामी महेशाश्रम महाराज, परिषद के अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज, महामंत्री पीठाधीश्वर स्वामी शंकर आश्रम, राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी, स्वामी देवेंद्रआश्रम, स्वामी नर्मदेश्वर आश्रम, स्वामी शिव शरण आश्रम, श्रीरामा आश्रम, आचार्य मोहन आश्रम, आचार्य सत्यम एवं आचार्य अनुज सहित अन्य लोग बैठक में शामिल हुए और अपने विचार व्यक्त किए। अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मश्रम महराज ने बताया कि परिषद की अगली बैठक अगले महीने वृंदावन में होगी जिसमें सनातन धर्म से जुड़े कई मामलों पर बड़ा निर्णय लिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment