संगम घाट पर चला विशेष सफाई अभियान

*विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राना ने किया नेतृत्व*
– *लोगों से की स्वच्छता में सहयोग की अपील*
*महाकुम्भ नगर।* मेला प्राधिकरण की ओर से सोमवार सुबह संगम घाट पर विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राना के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। अभियान में बड़ी संख्या में सफाई कर्मी, गंगा सेवा दूत और प्रशासन से जुड़े लोग शामिल हुए।
सफाई अभियान की शुरुआत करते हुए विशेष कार्याधिकारी ने स्वयं झाड़ू पकड़ी और घाट की सफाई की। राना ने कहा कि स्वच्छ महाकुम्भ की परिकल्पना को साकार करने के लिए गंगा घाट की सफाई का अभियान शुरू किया गया है। जहां सफाई कर्मी, गंगा सेवादूत बड़ी संख्या में पहुंचे, ताकि लोगों को एक संदेश दे सकें कि आप जब भी महाकुम्भ या प्रयागराज में आएं तो स्वच्छता को बनाए रखें। उन्होंने कहा कि करोड़ों की संख्या में जब श्रद्धालु आते हैं तो स्वच्छता बनाए रखना एक बड़ी चुनौती रहती है। इसके बावजूद हमारे 10 हजार सफाई कर्मी प्रतिबद्धता के साथ सफाई करते हैं। यहां पर सफाई की व्यवस्था काफी अच्छी है। शौचालय बेहतर स्थिति में हैं। महाकुम्भ में आने वाले लोग भी अच्छे नागरिक की भांति व्यवहार करें। मेला क्षेत्र में गंदगी न फैलाएं। खुले में शौच न करें। जो भी कूड़ा है, उसे कचरा पात्र में फेंकें।
पौष पूर्णिमा से अब तक महाकुम्भ-2025 में 8.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पावन गंगा, यमुना और संगम के निर्मल जल में डुबकी लगा चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन के बावजूद संपूर्ण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रही है। घाटों, सड़कों, शौचालयों के अलावा गंगा, यमुना और संगम की सफाई में स्वच्छता मित्र जुटे रहते हैं। महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सफाई के मेला प्राधिकरण ने व्यापक प्रबंध किए हैं। डेढ़ लाख से अधिक शौचालय बनाए गए हैं।  10,000 सफाई कर्मी हर समय मेला क्षेत्र की स्वच्छता का ध्यान रख रहे हैं। 2500 से अधिक गंगा सेवा दूत शौचालय की सफाई की मॉनिटरिंग में जुटे हैं। बार कोड आधारित सिस्टम से शौचालयों की सफाई की निगरानी की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment