संगम की रेती पर बह रही भागवद् कथा – श्रीराम कथा के भक्ति की लहर

 जगद्गुरु स्वामी महेशाश्रम महराज व पीठाधीश्वर स्वामी ब्राह्माश्रम कह रहे भागवद् कथा
महामंडलेश्वर स्वामी रामतीर्थ दास महाराज, स्वामी रामकृष्ण कोल्हूनाथ के शिविर में भागवद् कथा, राधिका वैष्णव की शुरू हुई श्रीराम कथा
साकेतधाम में स्वामी अमृतदास महराज की भागवद् कथा आज से होगी शुरू
 प्रयागराज। तीर्थराज प्रयागराज में माघ मास में संगम की रेती पर देश और विदेश से आये हुए लाखों कल्पवासी, श्रद्धालु और संत-महात्मा  श्रीमद्भागवत कथा और श्रीराम  कथा का पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं ।
 गंगोली शिवाला मार्ग पर नागेश्वर धाम हरियाणा का शिविर लगा हुआ है। शिविर में जगद्गुरु स्वामी महेशाश्रम महाराज की श्रीमद् भागवत कथा चल रही है। हजारों लोग श्रीमद् भागवद् कथा सुनने के लिए एकत्र हो रहे हैं। भागवत कथा में आज जगद्गुरु स्वामी महेशाश्रम महाराज ने सभी लोगों को बताया कि मनुष्य कर्म से महान होता है जाति से नहीं।  ऐसे में सभी लोगों को चाहिए कि वह जाति बंधन को तोड़ कर ऊपर उठे और मानवता का कार्य करें जिससे उसका लाभ समाज और देश को मिले और देश में एकता बढे जिससे कि सभी का विकास हो सके उन्होंने कहा कि जब भगवान यज्ञ की रक्षा के लिए गए तो वहां  पर ताड़का राक्षसी आ गई। इस पर भगवान श्रीराम ने सोचा कि यह तो महिला है इस पर कैसे प्रहार किया जाए अगर इसकी मृत्यु हो जाती है तो मेरे ऊपर दोष लग जाएगा लेकिन भगवान ने स्मरण किया तो  लगा कि अगर इस असुर शक्ति को नष्ट नहीं किया गया तो यह महान संत सहित अन्य लोगों की हत्या कर देगी इससे भगवान क्षत्रिय धर्म भूल गए और उन्होंने ताड़का का वध किया जिससे कि बहुत सारे राक्षस डरकर वहा से भाग  गए। जगद्गुरु स्वामी महेशाश्रम महाराज ने बताया कि शिविर में उनकी कथा 2 फरवरी तक चलेगी ।इस दौरान शिविर में हवन,पूजन और विशाल अन्न क्षेत्र क्षेत्र सहित अन्य कार्यक्रम भी होते रहेंगे।
ओल्ड जीटी मार्ग पर लगे चरखी दादरी आश्रम में पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज की श्रीमद् भागवद् कथा दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही।  उन्होंने कथा में श्रद्धालुओं को महाभारत काल के पांडव प्रसंग, राजा परीक्षित का जन्म , श्राप की कथा और शुकदेव महराज की भागवद् कथा और राजा परीक्षित के मोक्ष की कथा सनाई। उन्होंने सभी से भगवद् भक्ति के मार्ग पर चलते हुए मोक्ष के मार्ग पर चलने की बात कही। शिविर में कथा शिविर 24 जनवरी तक जारी रहेगी। इस दौरान सुबह चाय जलपान और दोपहर से अन्य क्षेत्र चलता रहेगा। शिविर में दोपहर में रामलीला और रात में रासलीला का कार्यक्रम चल रहा है।
 माघ मेला के महावीर मार्ग के आगे दाहिनी तरफ खाक चौक में महामंडलेश्वर स्वामी रामतीर्थ दास महाराज के  शिविर में  श्री अयोध्या धाम के आचार्य गणेश दास जी महराज की श्रीमद् भागवत कथा शुरू हो गई है। आचार्य गणेश दास महराज ने श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कई प्रसंगों पर विस्तार से चर्चा किया। महामंडलेश्वर स्वामी रामतीर्थ दास महराज ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन भागवत कथा दोपहर दो बजे से शाम तह बजे तक चलेगी।  माघ  मेला के रामानंद मार्ग अ कोल्हूनाथ खालसा में मानस मधुकर कौशल किशोर मिश्रा महाराज की श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा शुरू हो गयी है। महामंडलेश्वर स्वामी रामकृष्ण दास महाराज कोल्हू नाथ खालसा शेर कुटी आजमगढ़ ने बताया कि कौशल किशोर महाराज की श्रीमद् भागवत कथा दोपहर डेढ बजे से शिविर में शुरू होकर  शाम पांच बजे तक चलेगी। कथा की पूर्णाहुति 30 जनवरी को होगी। महामण्डलेश्वर  स्वामी रामकृष्ण दास  महाराज ने बताया कि शिविर में हवन, पूजन और विशाल अन्नक्षेत्र पौष पूर्णिमा से शुरू हो गया है जो माघी पूर्णिमा तक चलता रहेगा।
माघ मेला के रामानंद अ मार्ग पर लगे बालानंदाचार्य नगर चित्रकूट के शिविर में मानस प्रवक्ता राधिका वैष्णव की श्रीराम कथा गुरुवार को दोपहर दो बजे से शुरू हो गयी है। उन्होंने आज की कथा में संतों की वंदना राम नाम की वंदना के माध्यम से इस कलिकाल में भव सागर से पार होने का मार्ग बताया है। शिविर में पौष पूर्णिमा से पूजन, हवन और अन्नक्षेत्र शुरू होकर माघी पूर्णिमा तक चलता रहेगा।
माघ मेला के त्रिवेणी घाट पर साकेत धाम का सभी लगा हुआ है शिविर में मध्य प्रदेश के रहने की स्वामी अमृत दास महाराज की श्रीमद् भागवत कथा 20 जनवरी से शुरू होकर 26 जनवरी तक चलेगी कथा दोपहर 2:00 बजे से शुरू होकर शाम 5:00 बजे तक चलेगी स्वामी अमृत दास महाराज ने 35 वर्ष में करीब 5:30 से श्रीमद् भागवत कथाएं कही है उन्होंने बताया कि शिविर में हवन पूजन और विशाल क्षेत्र के पूर्णिमा तक चलता रहेगा

Related posts

Leave a Comment