प्रयागराज। अटेवा पेंशन बचाओ मंच, उत्तर प्रदेश के आवाह्न पर प्रयागराज इकाई द्वारा जिला संयोजक अशोक कनौजिया के नेतृत्व में शुक्रवार की सायं पुलवामा (कश्मीर) आतंकी हमले में शहीद अर्द्धसैनिक बलों के प्रथम शहादत दिवस पर विभिन्न संगठनों ने संयुक्त रूप से सिविल लाइन हनुमान मंदिर से सुभाष चैराहा तक कैण्डिल मार्च निकालकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि सरकार को सर्वप्रथम अर्धसैनिकों को पुरानी पेंशन, उसके बाद देश के सभी कर्मचारियों को प्रदान करना चाहिए। तभी शहीदों के प्रति सच्ची श्रंद्धांजलि होगी। वरना सांसद विधायकों को भी सर्वसम्मति से पुरानी पेंशन छोड़ देनी चाहिए। अटेवा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. हरि प्रकाश यादव ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री देश के लिए सरहद पर जान देने वाले अर्धसैनिक बलों के लिए सर्वप्रथम पुरानी पेंशन बहाल करें, यही सच्ची राष्ट्र भक्ति होगी। प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र वर्मा ने कहा कि एकमात्र मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा कल संघर्षरत था आज संघर्ष कर रहा है और आगे भी करता रहेगा, जब तक की समस्त विभागों के समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती है। कहा कि संघर्ष का तरीका बदल सकता है परन्तु लक्ष्य एक ही होगा “पुरानी पेंशन की बहाली“।
जिला महामंत्री कमल सिंह ने बताया कि पुलवामा में शहीद हुए जांबाज अर्द्धसैनिक बलों के प्रथम शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि देने के साथ साथ सीमा पर तैनात अर्द्धसैनिक बलों की पुरानी पेंशन बहाली हेतु आवाज बुलंद करने हेतु अटेवा के साथ मिलकर सभी जिलों में कैंडिल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा की गयी। इस दौरान पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. आर.एस वर्मा, समाजसेवी एवं पूर्व सैनिक श्याम सुंदर सिंह पटेल, वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र प्रदेश अध्यक्ष डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह, उ.प्र राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष नरसिंह, राजकीय शिक्षक संघ के महामंत्री रवि भूषण यादव, बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र यादव, डॉ. कमल उसरी, महामंत्री मनोज पाण्डेय, अटेवा लखीमपुर खीरी के जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य आदि ने कहा कि एक दिन के सांसद विधायक को पेंशन, तो सरहद पर देश के लिए जान न्योछावर करने वाले पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को क्यों नहीं ? सरकार से पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को भी शहीद का दर्जा और पुरानी पेंशन की मांग की गई। अंत में जिला महामंत्री कमल सिंह ने इस कैंण्डिल मार्च के समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुधीर गुप्ता, सुरेंद्र प्रताप सिंह, नीलम सिंह, अरुण कुमार, पुष्पलता सिंह, नरेन्द्र बहादुर सिंह, राकेश यादव, गिरीश तिवारी, अमृतलाल गुप्ता, आशीष कुमार गुप्ता, जितेन्द्र कुमार, अंजना सिंह, अंजुला दास, कमलेश सिंह, अजय विश्वकर्मा, सचिन रावत, मिथिलेश कुमार मौर्य, हरिशंकर, रंजना द्विवेदी, श्वेता श्रीवास्तव, संजय पटेल, सुधाकर ज्ञानार्थी, डॉ.बृजेश यादव, सैय्यद दानिश इमरान, तेज बहादुर सिंह, अनुराग पाण्डेय आदि हजारों लोग मौजूद रहे।