श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। धर्मशाला में खेले गए तीसरे मुकाबले में भी उन्होंने अर्धशतक लगाया और भारतीय टीम की जीत का मुख्य आधार साबित हुए। श्रेयस अय्यर को इस सीरीज में विराट कोहली की जगह यानी नंबर तीन पर आजमाया गया था और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भारत को इस सीरीज में जीत दिलाने में कमाल की भूमिका अदा की। उन्होंने लगातार तीन मैचों में तीन नाबाद अर्धशतक लगाए और पूरे सीरीज के दौरान उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें ‘प्लेयर आफ द सीरीज’ चुना गया। भारतीय धरती पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के लगातार तीन मैचों में श्रेयस अय्यर से पहले किसी भी बल्लेबाज ने 50 प्लस स्कोर नहीं बनाया था, लेकिन अय्यर ने ये कमाल कर दिया और इतिहास रच दिया। उन्होंने भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीनों मैचों में लगातार 50 प्लस की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में लखनऊ में श्रेयस अय्यर ने नाबाद 57 रन की पारी खेली थी और इस मैच में भारत को 62 रन से जीत मिली थी। दूसरे मैच में धर्मशाला में उन्होंने नाबाद 74 रन की पारी खेली और इस मैच में भारत को 7 रन से जीत मिली थी। वहीं तीसरे मैच में उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्के और 9 चौकों की मदद से नाबाद 73 रन की पारी खेली। श्रेयस अय्यर की इस पारी के दम पर भारत को तीसरे मैच में 6 विकेट से जीत मिली और टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से क्लीन स्विप कर दिया।
Related posts
-
आखिरकार आरसीबी को घर पर नसीब हुई जीत, राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से दी मात
आईपीएल 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम... -
Gautam Gambhir को जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने भेजा ईमेल
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनको जान... -
पहलगाम अटैक पर आया पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर का रिएक्शन, कहा- मुझे भी गोली मार दें…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आंतकवादियों...