श्रृंगवेरपुरधाम/प्रयागराज । सोमवार को श्रृंगवेरपुर धाम में 35 वें राष्ट्रीय रामायण मेला का विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया गया। प्रथम दिन मौजूद अतिथियों ने श्रृंगवेरपुर धाम की महिमा का विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार इस तीर्थ स्थल के विकास पर ध्यान दे रही है। जो बहुत ही सराहनीय है। 35 वें राष्ट्रीय रामायण मेले का शुभारंभ कार्यक्रम में
नेपाल महामंडलेश्वर स्वामी हेमानंद गिरी भारत महामंडल वाराणसी के महामंत्री प्रोफेसर शंभू नाथ उपाध्याय विश्व गुरु भारत परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी गंगासागर परमहंस हनुमानगढ़ी के संत स्वामी कमल दास, गऊघाट के महंत 1008 स्वामी जय रामदास महाराज, निषाद राज पीठाधीश्वर माधव दास महाराज, राष्ट्रीय रामायण मेला के अध्यक्ष डॉक्टर बालकृष्ण पांडेय, महामंत्री उमेश चंद द्विवेदी, उपाध्यक्ष सियाराम सरोज, तीर्थ पुरोहित समाज संघ के अध्यक्ष पंडित काली सहाय त्रिपाठी, सहकारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण चंद्र पांडेय, बसंत लाल उपाध्याय, बलराम सिंह, विनय अग्रवाल, अमित द्विवेदी, थानाध्यक्ष नवाबगंज अनिल मिश्र समेत अन्य कई संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।